होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

( सागर ) जबलपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार कंटेनर से भिड़ी, एक की मौत, चार गंभीर….

सागर। जबलपुर मार्ग पर मंगलवार ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। जबलपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चनौआ-परसोरिया स्टेडियम के पास उस वक्त हुआ, जब गढ़ाकोटा की ओर से आ रही एक कार तेज रफ्तार में सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार का एक टायर तो उछलकर दूर जा गिरा। हादसे के बाद राह चलते लोगों ने बिना देर किए घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने कार में सवार एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार युवकों की हालत नाजुक देख उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतक की पहचान कमलेश उर्फ गोलू रजक (22 वर्ष), निवासी सूबेदार वार्ड, सागर के रूप में की गई है। घायल युवकों में तरुण, राहुल, मंजीत और विकास सेन शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार की गति काफी अधिक थी और संभवतः ड्राइवर कंटेनर को समय पर नहीं देख सका, जिससे यह टक्कर हुई। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के पीछे की असली वजह पता लगाने के लिए तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
error: RNVLive Content is protected !!