सागर। जबलपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चनौआ-परसोरिया स्टेडियम के पास उस वक्त हुआ, जब गढ़ाकोटा की ओर से आ रही एक कार तेज रफ्तार में सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार का एक टायर तो उछलकर दूर जा गिरा। हादसे के बाद राह चलते लोगों ने बिना देर किए घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने कार में सवार एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार युवकों की हालत नाजुक देख उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान कमलेश उर्फ गोलू रजक (22 वर्ष), निवासी सूबेदार वार्ड, सागर के रूप में की गई है। घायल युवकों में तरुण, राहुल, मंजीत और विकास सेन शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार की गति काफी अधिक थी और संभवतः ड्राइवर कंटेनर को समय पर नहीं देख सका, जिससे यह टक्कर हुई। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के पीछे की असली वजह पता लगाने के लिए तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।