सागर में मामूली विवाद ने ली जान, एक की हत्या, भाई गंभीर घायल
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के संत रविदास वार्ड में शनिवार शाम करीब 7:30 से 8 बजे के बीच एक मामूली विवाद खूनी रूप ले बैठा। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देखें वीडियो
https://youtube.com/shorts/XxqpuOErOo0?si=H5TU0D-9QCTkQ5_q
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम अरविंद अहिरवार (30) है, जो मजदूरी करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरविंद का छोटा भाई साहब अहिरवार घर के पास स्थित संत रविदास मंदिर के बाहर बैठा था, तभी उसका झगड़ा करीबी रिश्तेदार जीवनलाल अहिरवार, प्रभुदास अहिरवार और कुछ अन्य लोगों से हो गया।
बीच-बचाव करने पहुंचे अरविंद पर आरोपियों ने लोहे की रॉड और खपचे (पान-सब्जी काटने वाली बड़ी कैंची) से हमला कर दिया। हमले की यह पूरी वारदात एक मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपियों को अरविंद को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि घटना के पीछे करीब डेढ़ साल से चली आ रही रंजिश को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।