सागर में दर्दनाक हादसा: व्यक्ति ने कुएं में छलांग लगाई, दो घंटे बाद मिला शव,कुछ दिन हुई थी मां की मौत….
सागर। कैंट थाना क्षेत्र के विट्ठल नगर में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया। रात करीब 8 बजे 32 वर्षीय आकाश विश्वकर्मा (पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा) ने वार्ड में बने कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुएं में गिरते ही आसपास मौजूद लोग और वार्ड पार्षद देवेंद्र अहिरवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने रस्सियों और डंडों की मदद से आकाश को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुएं में पानी ज्यादा होने और अंधेरा होने की वजह से कोशिश नाकाम रही। तुरंत पुलिस को खबर दी गई।
कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम ने रोशनी की व्यवस्था कर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आकाश का शव कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
वार्ड पार्षद देवेंद्र अहिरवार ने बताया कि आकाश की मां का निधन दो दिन पहले ही हुआ था। मां के गुजरने का सदमा आकाश बर्दाश्त नहीं कर पाए और संभवतः इसी गम में उन्होंने यह कदम उठा लिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं। मोहल्ले के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि घटना से पहले आकाश के व्यवहार या दिनचर्या में कोई बदलाव आया था या नहीं।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।