होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार,छुरा व जहरीली शराब जप्त

सागर शहर के कटरा मस्जिद ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर शहर के कटरा मस्जिद क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला कर दहशत फैलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे मुख्य आरोपी नीलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छुरा, 5 लीटर संदिग्ध जहरीली शराब और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर आम जनता ने संतोष व्यक्त करते हुए इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रखने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर की रात करीब 8 बजे कटरा मस्जिद के पास बदमाशों ने दीपक उर्फ़ बिट्टू जैन का रास्ता रोककर उन पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद आरोपी करीब 8:30 बजे माता मढ़िया पहुंचे, जहां उन्होंने चाकू लहराते हुए राहगीरों के साथ मारपीट की और दुकानों में तोड़फोड़ कर क्षेत्र में दहशत फैला दी थी।
घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी नीलेश पटेल को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार–शनिवार दरम्यानी रात करीब 12 बजे रेलवे ट्रैक के पास बनी टपरियों के क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

सीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी रेलवे ट्रैक टपरियों के पास से की गई है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त छुरा बरामद हुआ है, साथ ही 5 लीटर संदिग्ध जहरीली शराब भी जब्त की गई है।आज शनिवार को आरोपी को पुनः उसकी निशानदेही पर घटनास्थलों पर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जो हाल ही में जीआरपी थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात से संबंधित बताया जा रहा है। इस संबंध में जीआरपी पुलिस को सूचना दे दी गई है, जो आगे की जांच करेगी।
गौरतलब है कि घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई पर शहरवासियों ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कटरबाज और असामाजिक तत्वों के खिलाफ इसी तरह कठोर कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!