होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : शासकीय स्कूल के प्राचार्य पर किताबें बेचने के आरोप, प्रशासन ने की जांच…

सागर।  बंडा विकासखंड के शासकीय ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर।  बंडा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरदा के प्राचार्य पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की किताबें बेचने के आरोप लगे हैं। सोमवार को स्कूल से किताबों से भरा एक पिकअप वाहन निकला, जिसे ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों का कहना था कि यह किताबें बेचने के लिए कबाड़ी के पास ले जाई जा रही थीं।

सूचना मिलते ही एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार, बीईओ और बीआरसीसी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किताबों की गिनती करते हुए जब्ती नाम और पंचनामा कार्रवाई की। साथ ही स्कूल प्राचार्य और संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज किए गए। बताया जा रहा है कि किताबें जिस पिकअप वाहन में ले जाई जा रही थीं, वह किसी कबाड़ी का वाहन है, जिससे संदेह और गहरा हो गया।

मौके पर मिली किताबों में पिछले वर्ष की वे पुस्तकें शामिल थीं जिनमें इस साल कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इन पुस्तकों को कबाड़ी के वाहन में क्यों भेजा जा रहा था।

इस मामले में तहसीलदार विजय कांत त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजा गया। प्राचार्य का कहना है कि ये किताबें पुरानी हैं और बदली जा चुकी हैं, जिन्हें अन्य भवन में शिफ्ट किया जा रहा था। वाहन कबाड़ी का जरूर था, लेकिन प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

वहीं, स्कूल प्राचार्य आर.के. रोहित ने सफाई देते हुए कहा कि जहां किताबें रखी थीं, वहां लैब निर्माण का कार्य शुरू होना है। इसी कारण किताबों को अस्थायी रूप से अतिरिक्त भवन में रखा जा रहा था। उन्होंने किताबों को बेचने के आरोपों को निराधार बताया है।

अब प्रशासनिक जांच से ही यह स्पष्ट होगा कि मामला सिर्फ किताबों की शिफ्टिंग का है या फिर वास्तव में पुस्तकों की हेराफेरी की कोशिश की जा रही थी।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!