इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने जुए में हारने के बाद अपनी ही पत्नी को अपने दोस्त के हवाले कर दिया। महिला ने अब हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जाने पूरा
इंदौर। शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने ही पति और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति जुए की लत में इस हद तक गिर गया कि हारने के बाद उसने अपनी पत्नी को अपने दोस्त के हवाले कर दिया और जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
वकील से मिलने आई थी महिला, फिर पहुंची महिला थाने
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है और उसकी शादी धार जिले के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद वह धार में ही अपने पति के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि महिला अपने परिवार के साथ किसी कानूनी सलाह के लिए इंदौर में अपने वकील से मिलने आई थी। वकील से चर्चा के दौरान जब महिला ने आपबीती सुनाई तो उसे तुरंत महिला थाने भेजा गया। जहां उसने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई।
पति निकला जुए का आदी, पत्नी को बना दिया सौदेबाजी का हिस्सा
महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति लंबे समय से जुआ खेलने का आदी है। कुछ समय पहले जब वह अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था, तो उसने अपने दोस्त अभिमन्यु से बाजी हार दी। हैरान कर देने वाली बात यह थी कि हारने के बाद पति ने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया और अभिमन्यु के साथ जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाया।
दोस्ती का चौंकाने वाला सच, लगातार होता रहा शोषण
महिला ने बताया कि इस घटना के बाद अभिमन्यु ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं, पति ने यह सिलसिला यहीं नहीं रोका। उसने धीरे-धीरे अपनी पत्नी को अपने अन्य दोस्तों के पास भी भेजना शुरू कर दिया। लगातार हो रहे इस शोषण से तंग आकर महिला ने हिम्मत जुटाई और परिवार के सहयोग से इंदौर पहुंची।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच धार पुलिस को सौंपी गई
इस गंभीर मामले में महिला थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक जांच के बाद मामला धार पुलिस को सौंप दिया गया है। धार पुलिस इस मामले की आगे की तफ्तीश करेगी।
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह मामला पैसों के लेन-देन और जुए में हारने से जुड़ा सामने आ रहा है, लेकिन इस संवेदनशील मामले में गहराई से जांच की जा रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।