होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बेटी के प्रेम संबंध से नाराज पिता ने बेटी की हत्या के बाद खुद की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र की सिरसा नई कॉलोनी से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी बेटी की हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

पिता को बेटी के प्रेम संबंध पर थी आपत्ति

मृतक की पहचान आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो सिरसा में अपने परिवार के साथ रहते थे। मृत युवती उनकी बेटी संजना थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संजना का किसी युवक से प्रेम संबंध था, जिससे अशोक कुमार नाखुश थे। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर घर में पिछले कुछ समय से तनाव का माहौल बना हुआ था।

सुबह मिली दिल दहला देने वाली सूचना

सोमवार सुबह डायल-112 पर एक कॉल के माध्यम से कासना पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है और पास में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा गया कि एक व्यक्ति पंखे से लटका हुआ था और पास में ही उसकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी।

हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि अशोक कुमार ने पहले गुस्से में आकर अपनी बेटी की हत्या की और फिर खुद फंदे से झूल गए। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।

परिवार और मोहल्ले में पसरा मातम

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। पड़ोसियों के अनुसार अशोक कुमार शांत और सरल स्वभाव के इंसान थे, किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर घरेलू तनाव और संवादहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!