पहली पत्नी को ज्यादा महत्व देने पर खफा दूसरी पत्नी ने पति का गला घोंटकर की हत्या
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नई मंडी थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद इतना गहरा गया कि पत्नी ने ही अपने पति की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सोते समय दिया वारदात को अंजाम
घटना ‘ए टू जेड’ रोड इलाके की है। यहां शुक्रवार रात 30 वर्षीय कविता ने अपने 40 वर्षीय पति संजय कुमार की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस वारदात की जानकारी मृतक के पिता भोपाल सिंह ने पुलिस को दी और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पहली पत्नी को लेकर उपजा विवाद
थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि पूछताछ में कविता ने हत्या की वजह भी कबूल कर ली है। उसने बताया कि संजय अपनी पहली पत्नी को लेकर उससे लगातार दूरी बनाए हुए था और उपेक्षा करता था। इसी रंजिश में उसने सोते हुए पति की गला दबाकर हत्या कर दी।
दो शादियां, टूट गया परिवार
पुलिस जांच में सामने आया कि संजय और कविता की शादी साल 2000 में हुई थी। वहीं, संजय की पहली पत्नी उसके पैतृक गांव टांडा माजरा में रहती है। घरेलू मतभेदों के कारण दोनों पत्नियों के बीच विवाद गहराता चला गया, जो आखिरकार हत्या तक पहुंच गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही मामले से जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है, ताकि हत्या की असल परिस्थितियों और वजहों को पूरी तरह स्पष्ट किया जा सके।