होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : अंडरपास की बदहाल स्थिति से नाराज़ लोगो ने, रेलवे गेट पर दिया घंटों धरना…..

सागर : बीना शहर में ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : बीना शहर में अधूरे पड़े विकास कार्य और अंडरपास की जर्जर हालत से परेशान नागरिकों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी और अंडरपास में पानी व कीचड़ भरने की समस्या के विरोध में लोगों ने रेलवे गेट पर धरना दिया। यह धरना सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2.30 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

बरसात के दिनों में अंडरपास में गहरे गड्ढे और पानी भराव के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। वहीं, रोजाना लगने वाले जाम से राहगीरों का जीना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने तीन विभागों—रेलवे, नगर पालिका और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना—की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

जानकारी के अनुसार, कटरा मंदिर के पास स्थित बरदौरा अंडरपास का आधा हिस्सा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आता है, जबकि बाकी हिस्सा रेलवे के अधीन है। इसी तरह, कुटी मंदिर के पीछे बना अंडरपास रेलवे और नगर पालिका की साझा जिम्मेदारी में है।

धरना स्थल पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने साफ किया कि वे केवल अपने हिस्से के अंडरपास की मरम्मत कर सकते हैं। कुटी मंदिर अंडरपास में बने गड्ढों में गिट्टी डालने और रात में अस्थायी मरम्मत करने का भरोसा दिलाया गया। हालांकि, पानी निकासी की समस्या पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सीपी मंडलोई ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। वहीं, नायब तहसीलदार हेमराज मेहर ने सिर्फ पत्राचार करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए धरना स्थल पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया। आंदोलन में पार्षद बीडी रजक, अशोक परिहार, प्रमोद राय, रवि रैकवार समेत कई अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!