होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

5 शिक्षकों की सेवा समाप्ति पर भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,कहा कलेक्टर….?

5 शिक्षकों की सेवा समाप्ति ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

5 शिक्षकों की सेवा समाप्ति पर भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,कहा कलेक्टर….?

सागर। सागर जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा 5 सरकारी शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के निर्णय की सराहना करते हुए पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में श्री सिंह ने इस कड़े लेकिन जनहितैषी निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि अन्य जिलों में भी ऐसे ही सख्त कदम उठाए जाएं तो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आ सकता है। भूपेन्द्र सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि सागर कलेक्टर द्वारा भाड़े के शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाने देने वाले 10 शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराना एक बेहद साहसिक और प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुशासन की दिशा में आपके प्रयास सराहनीय हैं और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में यह बड़ा कदम साबित होगा।

पूर्व गृहमंत्री ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा का स्तर विशेषकर ग्रामीण अंचलों में लगातार बेहतर होता जाएगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अन्य जिलों के कलेक्टर भी इसी तरह के कठोर लेकिन सुधारात्मक फैसले लें, ताकि पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण बन सके।

भूपेंद्र सिंह द्वारा लिखे गए इस पत्र की प्रतिलिपि उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ला, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन तथा सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर को भी भेजी गई है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!