शाहगढ़। ग्रामीण इलाकों में होटलों और दुकानों पर अवैध शराब पहुंचाने का कारोबार चलाने वाले गिरोह पर बीला पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलेरो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बुलेरो वाहन एमपी 15 सीसी 3103 लंबे समय से गांव-गांव अवैध शराब सप्लाई करने में शामिल था और कई बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलता रहा। इसी बीच शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना पर बीला पुलिस सक्रिय हुई और अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम को देखकर वाहन तेज गति से भागने लगा, लेकिन पीछा कर रूरावन के पास उसे रोक लिया गया।
वाहन को बीला थाना परिसर लाकर तलाशी लेने पर अंदर भारी मात्रा में शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस के मुताबिक बोलेरो से देशी शराब की 23 पेटियां, कुल 207 बल्क लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,30,000 है, जब्त की गई। साथ ही बोलेरो वाहन जिसकी कीमत लगभग ₹4 लाख बताई गई है, भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिसिंह पिता कुंदन लोधी, श्री सिंह पिता कुंदन लोधी और भगवान सिंह पिता कुंदन लोधी, तीनों निवासी दलपतपुर, के रूप में हुई है। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बोलेरो वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कमल किशोर मौर्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामलाल और आरक्षक दुर्गेश, दीनदयाल तथा ब्रजेश शामिल रहे। थाना प्रभारी ने टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है








