होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो मकानों से 127 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब बरामद, आरोपी फरार

जैसीनगर (सागर)। जैसीनगर थाना पुलिस ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

जैसीनगर (सागर)। जैसीनगर थाना पुलिस ने बुधवार रात ग्राम सत्ताढाना में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मकानों से 127 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 1.29 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुप्त सूचना पर दो टीमों ने दी दबिश

जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सत्ताढाना में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गांव के दो निवासी पुष्पेंद्र ठाकुर और सीताराम ठाकुर अपने घरों में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखे हुए थे।
सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया और रात में दबिश के लिए रवाना किया गया।

आंगन और प्लास्टिक के ड्रमों में छिपी थी शराब

पुलिस टीम जब पुष्पेंद्र ठाकुर के घर पहुंची, तो वहां आंगन और प्लास्टिक के कुप्पों (ड्रमों) में शराब की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं। तलाशी के दौरान पुलिस को विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 72.280 लीटर मात्रा मिली, जिसकी कीमत लगभग 94 हजार रुपये आंकी गई।
इसके बाद टीम ने दूसरे आरोपी सीताराम ठाकुर के घर पर भी छापेमारी की, जहां घर की गैलरी से 304 पाव देशी प्लेन और लाल मसाला शराब बरामद की गई। यह 54.720 लीटर निकली, जिसकी कीमत लगभग 35,480 रुपये है।

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आरोपी

पुलिस के अनुसार, जब दोनों घरों पर दबिश दी गई, उस समय आरोपी मौके पर मौजूद थे। लेकिन पुलिस की हलचल देखते ही वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। टीम ने मौके से बरामद शराब जब्त कर थाने लाकर रख ली है।

आरोपियों की तलाश जारी

थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि दोनों आरोपियों  पुष्पेंद्र ठाकुर और सीताराम ठाकुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और इस बात की जांच भी कर रही है कि शराब की सप्लाई कहां से और किन माध्यमों से की जा रही थी।

गांव में चर्चा का विषय बनी कार्रवाई

ग्राम सत्ताढाना में पुलिस की इस रातभर चली कार्रवाई ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से यहां अवैध शराब का कारोबार चल रहा था, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इस कार्रवाई से गांव में चल रहे अवैध कारोबार पर अब अंकुश लगेगा।

जैसीनगर पुलिस की इस छापेमारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अवैध शराब व्यापार पर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। हालांकि आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन पुलिस को विश्वास है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!