बीना। पुलिस ने शनिवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब की खेप पकड़ी है। मामला सतोरिया गांव के पास का है, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर UP 16 S 5759) को रोका। तलाशी में वाहन से 14 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की मात्रा 126 लीटर है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 84 हजार रुपये आंकी गई है।
कार चला रहे आरोपी की पहचान रवि अहिरवार, पिता प्रकाश अहिरवार निवासी निवोदिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, वाहन में मौजूद एक अन्य युवक पुलिस की कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, फरार युवक की तलाश जारी है और पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।