स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला: शिक्षक निलंबित, अधिकारियों को नोटिस
सागर जिले के मालथौन विकासखंड के एक स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर प्राथमिक शाला मुहली खुर्द (परसोन) के शिक्षक भरत सिंह लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि स्कूल की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत छात्राओं के परिजनों ने खिमलासा-खुरई थाने में दर्ज कराई थी। जब यह खबर एक यूट्यूब चैनल पर वायरल हुई, तो शिक्षा विभाग भी हरकत में आया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन की रिपोर्ट से मामले की पुष्टि होते ही जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन ने कार्रवाई शुरू कर दी।
केवल शिक्षक ही नहीं, लापरवाही के घेरे में आए अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी शिकंजा कसा गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी.पी. अहिरवार, विकासखंड स्रोत समन्वयक विजय सिंह ठाकुर, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी जगदीश राय और जनशिक्षक शंकरलाल सोनी को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। इन सभी से दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
कलेक्टर ने साफ कहा है कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है। इस घटना के बाद इलाके में अभिभावकों में नाराजगी और चिंता का माहौल है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि छात्राओं की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।