होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

माफिया के खिलाफ एक्शन: अवैध ठिकाने जमींदोज, चाचा-भतीजे पर रेप, पाक्सो और जालसाजी के केस….

माफिया के खिलाफ एक्शन: अवैध ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

माफिया के खिलाफ एक्शन: अवैध ठिकाने जमींदोज, चाचा-भतीजे पर रेप, पाक्सो और जालसाजी के केस….

भोपाल। राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी और महिलाओं के शोषण से जुड़े मामलों में सक्रिय कुख्यात माफिया शारिक मछली के नेटवर्क पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने उसके अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिए। मामला केवल ड्रग्स तस्करी तक सीमित नहीं है—चौंकाने वाले खुलासों के बाद अब इस गिरोह पर लव जिहाद और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप भी सामने आए हैं।

रेप और धमकी का खुलासा, महिला थाने में दर्ज हुई एफआईआर

महिला थाने में दर्ज नई एफआईआर में एमडी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहवर और उसके चाचा यासीन मछली (उर्फ शारिक मछली) पर बलात्कार, धमकी और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2018 में जब वह केवल 17 वर्ष की थी, तब शाहवर ने उसके साथ धोखे से शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बनाकर धमकियां देने लगा।

उस वक्त डर के कारण वह पुलिस के पास नहीं गई, लेकिन हाल ही में मीडिया में जब आरोपी की गिरफ्तारी की खबरें सामने आईं, तो उसने साहस दिखाकर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में यासीन पर भी धमकाने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया है।

हुक्का लाउंज से शुरू हुई पहचान, फिर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला

पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात शाहवर से एक हुक्का लाउंज में हुई थी। दोस्ती के नाम पर शाहवर ने भरोसा जीता और एक दिन अशोका गार्डन के पंजाबी बाग स्थित फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देते हुए उसे कई बार ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा।

यहां तक कि आरोपी ने उसे यासीन मछली से भी संबंध बनाने को मजबूर करने की कोशिश की, हालांकि यासीन ने केवल जान से मारने की धमकियां दीं। इन खौफनाक घटनाओं के बाद युवती चुप रही, लेकिन अब उसने पूरी सच्चाई सामने लाकर इंसाफ की लड़ाई शुरू की है।

ड्रग्स केस में पहले से गिरफ्तार हैं दोनों आरोपी

शाहवर इस समय जेल में है, जबकि यासीन मछली क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है। यासीन से एमडी ड्रग्स की तस्करी, हथियारों के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि यासीन का नेटवर्क कई शहरों तक फैला हुआ है और वह लंबे समय से भोपाल में ड्रग्स, ब्लैकमेलिंग और जालसाजी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त है।

जालसाजी में भी फंसा, विधानसभा पास का किया गलत इस्तेमाल

यासीन मछली के खिलाफ एक और मामला अरेरा हिल्स थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने उसे जालसाजी की धाराओं में आरोपी बनाया है। मामला तब सामने आया जब पत्रकार गौरव शर्मा ने शिकायत दी कि विधानसभा कवरेज के दौरान उन्हें जो वाहन पास मिला था, वह निरस्त होने के बावजूद यासीन मछली द्वारा प्रयोग किया जा रहा था।

इस कूटरचित दस्तावेज़ के इस्तेमाल को लेकर पुलिस ने IPC की जालसाजी संबंधी धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

प्रशासन की कार्रवाई: अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर

शारिक मछली और उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन अब एक्शन मोड में है। बुधवार को उसके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन का कहना है कि अवैध तरीकों से बनाई गई संपत्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है, ताकि अपराधियों को न सिर्फ कानूनन बल्कि आर्थिक रूप से भी कमजोर किया जा सके।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!