घटना रेलवे स्टेशन बीना के रनिंग रूम के कमरे नंबर 3 में हुई, जीआरपी ने जांच शुरू की
बीना। रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम में तैनात एक महिला सफाईकर्मी ने ट्रेन मैनेजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला के आवेदन के आधार पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार देर शाम जीआरपी को दिए लिखित बयान में महिला ने बताया कि वह रनिंग रूम में ठेकेदार नीरज साहू के अधीन सफाई कार्य करती है। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे की बताई गई है। महिला के अनुसार जब वह कमरा नंबर 3 की सफाई कर रही थी, उसी समय ट्रेन मैनेजर (गार्ड) वीके मीना नहाकर केवल चड्डी-बनियान पहने हुए कमरे में आए और कथित रूप से उसका हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचने लगे।
शिकायत में महिला का कहना है कि उसने विरोध करते हुए शोर मचाया, जिस पर आरोपी ने कथित तौर पर “पैसा ले, मत चिल्ला” कहा। महिला के अनुसार वह खुद को छुड़ाकर कमरे के बाहर निकली और घटना की जानकारी सीएलआई प्रेम सिंह को दी। इसके बाद वह सीधे जीआरपी थाना बीना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
इधर मामला सामने आने के बाद रेलवे यूनियन के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रेन मैनेजर वीके मीना ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि जब कर्मचारी व्यवस्था सुधारने की बात करते हैं, तब कई बार उन पर इस तरह के आरोप लगा दिए जाते हैं। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
जीआरपी ने शिकायत मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है।








