सागर : खिमलासा में कुशवाहा समाज का चक्काजाम,तीन घंटे तक फंसे रहे वाहन, लवकुश मंदिर के पास निर्माण कार्य का विरोध
सागर। खिमलासा में मंदिर की जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार को बढ़ गया। कुशवाहा समाज के लोगों ने खिमलासा तिराहे पर चक्काजाम कर दिया, जिसकी वजह से मालथौन, बीना और खुरई जाने वाले रास्तों पर तीन घंटे तक गाड़ियां थमी रहीं। बिगड़ते हालात को देखते हुये मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह 11 बजे शुरू हुये इस प्रदर्शन की वजह से मुख्य रास्तों पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। करीब तीन घंटे तक बसें, ट्रक, निजी गाड़ियां और स्कूल बसें रास्ते में ही फंसी रहीं। सफर कर रहे मुसाफिरों को जाम की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विवाद की जड़ नई बस्ती में बना लवकुश मंदिर है। कुशवाहा समाज का कहना है कि यह उनका पुराना धार्मिक स्थल है और उन्होंने बाउंड्री वॉल बनाकर सरकारी जमीन को सुरक्षित किया है। वहीं, दूसरी तरफ खाटू श्याम के भक्त वहां नया मंदिर बनाना चाहते हैं।
रविवार रात को जब वहां कुछ पिलर खड़े किये गये तो दोनों गुटों में ठन गई और तनाव बढ़ गया। हालात बिगड़ते देख खिमलासा के साथ-साथ बीना, खुरई, मालथौन और आगासौद थानों से भी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने विवाद खत्म करने के लिये मंदिर को सरकारी ट्रस्ट में लेने की बात कही, लेकिन प्रदर्शनकारी इस पर राजी नहीं हुये। दोपहर 2 बजे तक प्रदर्शन जारी रहा और फिलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।








