चांदामऊ अग्निकांड : दो भाइयों की मौत से उबाल, हिंदू संगठनों का एसपी कार्यालय घेराव, आरोपी का मकान तोड़ने की मांग
सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदामऊ में घर में आग लगने से दो सगे भाइयों की मौत के मामले को लेकर मंगलवार दोपहर 2 बजे हिंदू संगठनों ने एसपी कार्यालय का पहुंचकर अपना आक्रोश जाहिर किया। संगठनों ने इसे हादसा नहीं बल्कि साजिशन हत्या बताते हुए आरोपी फईम खान पर सख्त कार्रवाई और उसका मकान तोड़ने की मांग की।
आरोप है कि फईम खान पीड़ित परिवार की बेटी साक्षी को परेशान करता था। 5 दिसंबर की रात युवती के मिलने नहीं आने पर उसने घर में आग लगा दी, जिसमें अनुज (19) और कार्तिक (15) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि साक्षी का उपचार जारी है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज कर सागर बंद कराया जाएगा। वहीं एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।








