खुरई (सागर)। दीपावली के बाद भी पटाखों की गूंज थमी नहीं थी कि सागर जिले के खुरई में एक मामूली बात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। गुरुवार को सागर नाका क्षेत्र में घर के सामने पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पटाखे से शुरू हुआ झगड़ा, पहुंचा अस्पताल तक
पुलिस के मुताबिक, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब एक पक्ष के बच्चे घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। इस पर दूसरे पक्ष के बच्चों से कहा-सुनी हो गई। मामला शांत करने के बजाय दोनों ओर से बड़ों ने दखल दिया और बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों परिवारों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े।
घायल हुए 13 लोग, कई को सागर रेफर
हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को सिविल अस्पताल खुरई पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज शुरू किया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में पहले पक्ष के —
छाया (23), लक्ष्मण (25), पप्पू (32), बलिराम (70), राजकुमार अहिरवार (45), विशाल (25), बृजेश (38) और पूनम (30) शामिल हैं।
वहीं दूसरे पक्ष से —
राजेश अहिरवार (49), सुनील अहिरवार (40), पूनम राजेश अहिरवार (24), अभय अहिरवार (27) और मनीष (21) घायल हुए हैं।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
मारपीट की सूचना मिलते ही खुरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और बलवा जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
त्योहार के बाद भी तनाव
स्थानीय लोगों के अनुसार, दीपावली के बाद अक्सर पटाखा चलाने को लेकर झगड़े की स्थिति बन जाती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे त्योहारों पर आपसी सौहार्द बनाए रखें और छोटी-छोटी बातों को हिंसा में न बदलें।








