कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन का तगड़ा एक्शन, माफियाओं से छुड़ाई 100 एकड़ जमीन, आदिवासियों को मिली राहत। जिले में माफियाओं की अब खैर नहीं ! पढ़ें पूरी खबर……
सागर। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के साथ अब माफियाओं के खिलाफ भी कड़ा अभियान चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी. आर. के नेतृत्व में प्रशासन ने 10 करोड़ रुपये मूल्य की 100 एकड़ आदिवासी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तेजी से हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ निर्देश दिए थे कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों की जमीनों पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा और इन्हें शासन की सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। इसी आदेश के पालन में कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने सागर जिले में माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया के नेतृत्व में मालथौन क्षेत्र में दबंग माफिया रानू सिंघई द्वारा कब्जाई गई आदिवासियों की बेशकीमती जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया। इस कार्रवाई में करीब 30 से अधिक आदिवासी परिवारों को उनका हक लौटाया गया।
अवैध कब्जे में सिंचाई तार, पीपीएन, केबल भी जब्त
प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि रानू सिंघई ने जमीन पर सिंचाई के उपकरण, पीपीएन, तार फेंसिंग और भारी मात्रा में केबल तार इकट्ठे कर रखे थे। सभी सामान प्रशासन द्वारा जब्त कर थाना मालथौन में रखवा दिया गया है। साथ ही रानू सिंघई पर एससी-एसटी एक्ट के तहत सख्त पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रशासन का सख्त संदेश: माफियाओं की अब खैर नहीं
एसडीएम मनोज चौरसिया ने स्पष्ट कहा कि कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर जिले में रेत माफिया, भू-माफिया और मिलावटखोरों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी माफिया को अब बख्शा नहीं जाएगा। मालथौन में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई से साफ हो गया है कि प्रशासन अब पूरी तरह एक्टिव मोड में है।
इन आदिवासी परिवारों को मिली न्याय की जमीन
प्रशासन ने जिन आदिवासी परिवारों को उनकी जमीन वापस दिलाई है उनमें लखन अमोल, रामदुलारी देवा, गयाप्रसाद जाति सौर, गनेश हल्के, मुन्ना सुनीता, बांदरीबाई, मानक, फूलाबाई, भैयालाल, सोहन, जिज्ञासा, सीमा, दयाली, बल्दू, गौराबाई, दौलत, राहुल वीरन, बसंत मंगल, प्राणसिंह, श्रीबाई, मनू, सेनी, हीरा, नीलेश, पंकज, नीरज, हल्की, परम, सूरजबाई, राजाराम, कड़ोरी, कैकई, सुरेन्द्र, हरदेव, मोहन, नीरज सहित अन्य सैकड़ों लोग शामिल हैं।
थाना स्तर पर भी कार्रवाई, जब्ती की गई सामग्री
मौके पर नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी, थाना प्रभारी अशोक यादव, आरआई, पटवारी और पुलिस बल की मौजूदगी में पूरे कब्जे को हटवाया गया। पुलिस ने रानू सिंघई द्वारा रखी गई सिंचाई सामग्री को भी जब्त कर थाना मालथौन में जमा करा दिया है।
यह कार्रवाई जिले में एक बड़ा संदेश है कि शासन की मंशा स्पष्ट है – आदिवासियों, गरीबों और जरूरतमंदों को उनका अधिकार दिलाया जाएगा और माफियाओं के अवैध कब्जे अब खत्म होंगे। बीते दिनों जिले में जिस तेजी से माफिया के खिलाफ रेत, भू-माफिया और मिलावटखोरों पर कार्रवाई की गई है, उसने माफियाओं की कमर तोड़ दी है।