सागर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक ने दमोह स्थित घर में की आत्महत्या, कारण अज्ञात
सागर सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक ने रविवार सुबह दमोह स्थित अपने निवास पर अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक का नाम रूपेश साहू है, जो सागर कोतवाली में पदस्थ थे। उनके चचेरे भाई सजल साहू ने बताया कि रविवार सुबह रूपेश साहू ने घर में ही किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
बताया गया है कि मृतक की पत्नी नीता साहू दमोह जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। दंपती के तीन छोटे बच्चे हैं। आरक्षक की मौत से तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बेटे के दोस्तों से गले लगकर फूट-फूटकर रोते नजर आए। पत्नी और अन्य परिजन भी गहरे सदमे में हैं।
पुलिस के अनुसार आत्महत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।








