सागर : बण्डा के बिनेका गांव में मंगलवार को बिजली बिल वसूली के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मगरधा में पदस्थ विद्युत विभाग के जेई और उनके साथ आए कर्मचारियों का एक परिवार से झगड़ा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जेई और कर्मचारी परिवारजनों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें धमकाते भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि टीम गांव में बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने पहुँची थी, लेकिन बातचीत के दौरान माहौल बिगड़ गया और विवाद बढ़ गया।
गांव के लोगों का आरोप है कि विभाग के कर्मचारी अक्सर उपभोक्ताओं पर दबाव बनाकर बकाया राशि से ज्यादा वसूली करते हैं। कई बार पैसे लेने के बावजूद उपभोक्ताओं को रसीद तक नहीं दी जाती। इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जेई के आक्रामक व्यवहार को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग विभागीय अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना को लेकर जब जेई रामनिवास रावत से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
सागर संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कार्यपालन अभियंता बण्डा मयंक मरकाम ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है। एसडीएम से भी बात हुई है और जांच करवाई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद तथ्यात्मक आधार पर कार्रवाई होगी।