सागर में अतिक्रमण पर निगम की सख्ती कमिश्नर स्वयं मौके पर पहुंचे, सड़क पर रखा सामान हटवाया
सागर। शहर के सबसे व्यस्ततम कटरा बाजार क्षेत्र में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की। शनिवार दोपहर, 2 बजे नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री स्वयं निगम अतिक्रमण दल और यातायात पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानों के बाहर सड़क पर रखे गए सामान को हटवाया। कटरा मस्जिद के पास बाजार में ठेला एवं दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान फैलाकर रखने से मार्ग संकरा हो गया था, जिससे आए दिन जाम और आवागमन में परेशानी की स्थिति बन रही थी। इसे देखते हुए नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान सड़क पर रखा गया सामान निगम की अतिक्रमण टीम ने जब्त किया। साथ ही संबंधित दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में दुकान के बाहर सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण न करें, अन्यथा जुर्माना सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने और आमजन की सुविधा के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।








