मुरैना: मामा से शादी की जिद में गई बेटी की जान, दादा ने मारी तीन गोलियां, पिता पर भी संदेह
मुरैना, मध्य प्रदेश। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के बदरपुरा गांव में सोमवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 19 वर्षीय मलिष्का कड़ेरा की हत्या उसी के दादा ने कर दी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या की इस साजिश में मृतका के पिता की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
मामा से शादी करने पर अड़ी थी मलिष्का
मिली जानकारी के अनुसार, मलिष्का अपने ही मामा से प्रेम करती थी और उससे विवाह करने की जिद पर अड़ी हुई थी। परिवार के बार-बार मना करने के बावजूद वह अपनी जिद पर कायम थी। इस रिश्ते को लेकर दादा सरनाम कड़ेरा बेहद नाराज थे। समाज में बदनामी के डर से दादा ने अपनी ही पोती की हत्या करने का फैसला कर लिया।
लौटते समय मारी तीन गोलियां
मामला सोमवार रात का है, जब मलिष्का अपने माता-पिता के साथ बालेरा गांव में एक तेरहवीं में शामिल होकर वापस अपने गांव बदरपुरा लौट रही थी। रास्ते में दादा ने मौके पाते ही मलिष्का के सिर में तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही मलिष्का की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान मृतका के पिता माखन कड़ेरा भी वहीं मौजूद था लेकिन उसने दादा को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद परिवार ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अलग-अलग कहानियां सुनाईं और दूसरों पर शक जताया। लेकिन पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन ट्रैक की तो घटनास्थल के पास मलिष्का के दादा सरनाम का मोबाइल सक्रिय मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर दादा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
प्रेम संबंध को लेकर था विरोध
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मलिष्का का प्रेम संबंध उसके चाचा देवेंद्र के साले सूरज से था। मलिष्का के मोबाइल में सूरज का नंबर ‘पतिदेव’ के नाम से सेव था। रिश्ते में सूरज मामा लगता था, जिससे शादी करने पर दादा को सामाजिक मर्यादा टूटने का डर था। इस कारण परिवार ने मलिष्का के लिए दूसरे रिश्ते की तैयारी कर रखी थी, लेकिन मलिष्का इसके लिए तैयार नहीं थी।
पिता की भूमिका पर भी संदेह
मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि इस हत्या में दादा मुख्य आरोपी है, लेकिन जांच में यह भी सामने आया है कि मलिष्का के पिता माखन ने हत्या रोकने का कोई प्रयास नहीं किया और बाद में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस अब पिता के खिलाफ हत्या की साजिश रचने और साक्ष्य छुपाने के मामले में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।