होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर मुख्यालय की इस ग्राम पंचायत में करीब 15 दिनों से पसरा अंधेरा…..

जहरीले जीव जंतुओं के भय ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

जहरीले जीव जंतुओं के भय से खौफ जदा है ग्रामीण, बार-बार गुहार लगाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन
सागर। मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम मोहली में पिछले करीब 15 दिन से अंधेरा पसरा हुआ है, बारिश का मौसम और जहरीले जीव जंतुओं के तमाम खतरों के बीच यह ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, तमाम शिकायतों और मिन्नतों के बाद भी अब तक गांव की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नही की गई है। ग्रामीणों की माने तो गांव में करीब पांच ट्रांसफार्मर रखे हुये हैं और पांचों के पांचो खराब है, बार-बार गुहार लगाने के बाद जैसे तैसे बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक ट्रांसफार्मर रखवाया भी तो वह पहले से जला हुआ निकला, यह बात शायद बिजली वालों को भी पता नहीं थी आनन फानन में बिजली वाले उस ट्रांसफार्मर को वापस उठा ले गए स्थानीय निवासी रमेश कुर्मी राजकुमार, सत्यनारायण, गोपाल संजय कुर्मी, कलू, रामकिशन आदि ने बताया की बार-बार अधिकारियों से निवेदन करने के बाद भी अब तक बिजली व्यवस्था को सुधारा नही गया है। रमेश कर्मी ने बताया अभी दो तीन दिन पहले एक भयंकर जहरीला सांप निकाला था, जिसकी रखवाली में पूरी रात गुजर गई एक तरफ अंधेरा दूसरी तरफ जहरीले सांप का डर नींद कैसे आती, जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किये हुये हैं कारण जो भी हो लेकिन इन ग्रामीणों को अंधेरे का दंड भुगतना पड़ रहा है, वहीं अगर गांव में बिजली सप्लाई और सर्विस लाइन की बात करें तो यह भी किसी मजाक से कम नहीं है जली हुई सप्लाई केवलो के बाद जगह-जगह ट्रांसफार्मर के पास लोगों ने मजबूरी में खुद का वायर से कनेक्शन कर रखा है। पंचायत भवन के सामने लगा ट्रांसफार्मर तो बेहद खतरनाक स्थिति में है क्योंकि ठीक इसके बाजू से एक नाला होकर गुजरता है जिसका पानी बारिश के मौसम में ट्रांसफार्मर के पास पहुंच जाता है, जिससे एक बड़ा खतरा मंडराता रहता है, चालू बिजली सप्लाई के दौरान अगर कोई तार टूट कर नीचे पानी में गिर जाये तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि पंचायत भवन के सामने बाली सड़क से हमेशा ही लोगों बच्चों और मवेशियों का आना-जाना लगा रहता है। अगर कोई इस दौरान बिजली और पानी की चपेट में आ जाये तो उसका बचना लगभग नामुमकिन है। ग्राम सरपंच चंद्रभान कुर्मी ने बताया की लिखित शिकायत से लेकर मौखिक शिकायत अधिकारियों को फोन सहित अन्य प्रयास भी किये जा चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर रहा। सरपंच का कहना है की अगर बिजली बिल बकाया होने की बात करें तो इतना ज्यादा बकाया भी नहीं है की लंबे समय तक बिजली सप्लाई को बंद रखा जाये, सरपंच चंद्रभान कुर्मी के मुताबिक एक ट्रांसफार्मर गारंटी पीरियड में है, पंचायत का बिल चुकता है, डीटीआर बार-बार पुराना और जला हुआ रखा जाता है। पिछले 3 सालों से सर्विस लाइन, केबिल और खंबे तक की व्यवस्था नहीं हो पाई, एक डीटीआर का बिल बाकी है लेकिन केवल से ग्राम में लाइट नही जाती लोगों को खुद का वायर डालकर लाइट घर तक ले जानी पड़ती है, इसके अलावा स्कूल का बिल चुकता है बाबजूद इसके स्कूल का डीटीआर भी करीब 6 महीने से जला हुआ है, कुल मिलाकर मोहली ग्राम पंचायत की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। हैरानी की बात तो ये है कि इसकी जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं है। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्या के बारे में बताया। उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी देना जरूरी नहीं समझा जिसके परिणाम स्वरूप पूरा गांव अंधेरे में डूबा है। वही जब हमने इस संबंध में विभाग के जूनियर इंजीनियर और क्षेत्रीय अधिकारी बुंदेला जी से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!