होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : खेत गए किसान की संदिग्ध मौत,पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

बीना (सागर)। खिमलासा थाना क्षेत्र ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

बीना (सागर)। खिमलासा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा गणपत में एक किसान की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव से एक किलोमीटर दूर पेड़ पर 40 वर्षीय किसान करतार सिंह का शव लटका हुआ मिला। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है और परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।

सुबह खेत गए, शाम तक नहीं लौटे

जानकारी के अनुसार, करतार सिंह सोमवार सुबह करीब 8 बजे हसिया लेकर खेतों में चारा काटने के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक वे घर नहीं लौटे। परिवार ने पहले आसपास खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। रातभर तलाश जारी रही, और अगले दिन यानी मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने कन्ना खेड़ी गांव के पास नाले किनारे एक पेड़ पर उनका शव लटका हुआ देखा।

कपड़े फटे और चोटों के निशान

मामले को और भी संदिग्ध बनाने वाली बात यह है कि मृतक के कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। ये परिस्थितियां इस ओर इशारा करती हैं कि मौत सामान्य नहीं है। परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने पहले उनकी हत्या की और बाद में शव को पेड़ पर लटकाकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही खिमलासा पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम और डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठा किए। हालांकि, अभी तक स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा जा सका है कि यह आत्महत्या है या हत्या।

कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर कैसे हुई मौत ?

मृतक के परिजनों का कहना है कि करतार सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह साधारण किसान थे और खेती-किसानी का काम करते थे। ऐसे में उनकी संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण भी मानते हैं कि यह आत्महत्या का मामला नहीं बल्कि साजिशन हत्या है।

जांच जारी, पुलिस ने कही ये बात

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही असली वजह सामने आ पाएगी। वहीं, परिजन लगातार आरोप लगा रहे हैं कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!