होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर में नवरात्रि पर डीजे रात 11 बजे तक ही बजेंगे, गरबा में भक्ति गीतों की ही होगी अनुमति 

सागर में नवरात्रि पर डीजे ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर में नवरात्रि पर डीजे रात 11 बजे तक ही बजेंगे, गरबा में भक्ति गीतों की ही होगी अनुमति 

सागर। आगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार शाम 5 बजे कोतवाली थाना परिसर में सीएसपी ललित कश्यप ने डीजे और गरबा संचालकों की बैठक ली। इस बैठक में सागर शहर के सभी थाना प्रभारी, डीजे ऑपरेटर और गरबा आयोजक शामिल हुए।

सीएसपी कश्यप ने बैठक में शासन की गाइडलाइन से सभी को अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में आयोजित होने वाले सभी गरबा कार्यक्रमों में आयोजक पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात करें ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की एंट्री ना हो सके।

उन्होंने कहा कि गरबा में केवल भक्ति गीत ही बजाए जाएंगे और किसी भी तरह के अश्लील या आपत्तिजनक गीतों की अनुमति नहीं होगी। वहीं, डीजे रात 11:00 बजे तक ही बजाए जा सकेंगे और उनकी आवाज निर्धारित डेसिबल सीमा के भीतर ही रहनी चाहिए।

सीएसपी ने सभी संचालकों से अपील की कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मौजूद सभी संचालकों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!