होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर के मड़ैया माफी में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, गांव में फैला भारी आक्रोश

सागर के मड़ैया माफी में ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर के मड़ैया माफी में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, गांव में फैला भारी आक्रोश

सागर जिले के मालथौन विकासखंड अंतर्गत ग्राम मड़ैया माफी में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। सार्वजनिक स्थल पर स्थापित प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने डॉ. अंबेडकर की खंडित प्रतिमा देखी तो गांव में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और बाबा साहेब के अनुयायी मौके पर एकत्र हो गए और घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ-साथ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को शीघ्र पुनः स्थापित कराने की मांग भी प्रशासन के सामने रखी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए समझाइश दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं तथा कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!