सागर में ड्रग तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 27 हजार रुपये की एमडी ड्रग पकड़ी
सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एमडी ड्रग (मेफेड्रोन) की खेप बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 27 हजार रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि अमावनी कचरा प्लांट के पास एक संदिग्ध युवक मादक पदार्थ की तस्करी की नीयत से खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान परमलाल (29 वर्ष), पिता पहलवान सिंह गौर, निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 10.28 ग्राम एमडी ड्रग जब्त किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 27,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ट्रेन से नशे का सामान लाकर सागर में अवैध रूप से बेचने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जसवंत राजपूत के साथ एसआई गौरव गुप्ता, एएसआई नदीम शेख, प्रधान आरक्षक आतिश मल्लाह और आरक्षक मंजीत की अहम भूमिका रही। पुलिस आरोपी से जुड़े नेटवर्क की जांच में जुटी है, ताकि इस काले धंधे में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।








