सागर/मालथौन। नल जल योजना के तहत मुख्य मार्ग पर की गई खुदाई, उड़ती धूल से और वाहनों के जाम से राहगीर ओर रहवासी परेशान है। काम करीब 15 दिन से बंद हैं बेहाल छोड़ दिया यह मनमानी रहवासियों राहगीरों को मुसीबत साबित हो रही। मालथौन में नल जल योजना के तहत पूरे नगर परिषद में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, इसी के तहत नगर का मुख्य मार्ग जो बस स्टैंड से लेकर राय मुहल्ला होते हुये नया बाजार तक जाता है, में करीब 15 दिन पहले पाइप लाइन बिछाने के लिये सड़क के बीचों बीच खुदाई की गई एवं पाइप लाइन बिछाने के बाद उसे मलबे से ढक भी दिया गया। पर सभी जगह कनेक्श देने के नाम पर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया एवं काम करीब दो हफ़्तों से बंद है। चूंकी यह नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। जिस कारण वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है, सड़क टूट जाने के कारण आये दिन जाम की स्थिति बन रही है एवं निकलते वाहनों से उड़ते धूल के गुबार ने रहवासियो का जीना मुश्किल कर दिया है। सड़क की खुदाई के बाद आधा मार्ग ही उपयोग किया जा रहा है ऐसे में पैदल यात्री परेशानियों का सामना कर रहे है। स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को सड़क पर फैले मलबे पर चलकर आना जाना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार ने बताया कि वह धूल से बचने के लिये दिनभर पानी का छिड़काव करते रहते है, कई दुकानदार ने अपनी दुकान में ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन लटकाई हुई है। सड़क पर की गई खुदाई से निर्मित गड्ढो को ठीक तरीके से बंद नही किया गया है, जिस कारण हादसों की आशंका बनी हुई है। ठेकेदार की मनमानी चरम पर है, स्थानीय प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
लापरवाही ! घरों के आगे लगे मलवा के ढेंर व उड़ती धूल से रहवासी परेशान, मुख्य मार्ग की खुदी पड़ी सड़क से राहगीरों को निकालने में हो रही परेशानी
सागर/मालथौन। नल जल योजना के ...
[post_dates]

संपादक







