होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

पुलिस की सतर्कता से कुछ ही घंटों में गुम मोटरसाइकिल मिली, मालिक ने जताया आभार

सागर। जिले में पुलिस की ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। जिले में पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के चलते एक गुम मोटरसाइकिल को रिकॉर्ड समय में बरामद कर लिया गया। यह घटना 4 नवम्बर की है, जब हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने से दोपहर लगभग 12.30 बजे एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल (क्र. एमपी 15 के 3099) गायब हो गई थी। बाइक मालिक मलखान यादव, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम गुनगचा, थाना नरयावली ने इसकी सूचना तुरंत चौकी जरूआखेड़ा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी और उनकी टीम हरकत में आ गई। पुलिस दल ने आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ाई, सीसीटीवी फुटेज खंगाली और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस की तेज़ और रणनीतिक कार्यवाही का परिणाम कुछ ही घंटों में सामने आ गया। गुम हुई मोटरसाइकिल हाई स्कूल के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली।प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया कि किसी असामाजिक तत्व ने वाहन उठाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की बढ़ती सक्रियता देखकर वह उसे वहीं छोड़कर भाग निकला। बरामद वाहन को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर उसके मालिक मलखान यादव को सौंप दिया गया।मलखान यादव ने चौकी जरूआखेड़ा पुलिस की तेज़ और जिम्मेदाराना कार्यशैली की सराहना करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल कुजूर, आरक्षक आशीष और राम किशोर मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!