शर्मनाक ! शादीशुदा प्रेमी ने 7 माह की गर्भवती प्रेमिका से किया रेप, ममेरे भाई से भी करवाया दुष्कर्म, घाटी में फेंक कर भागे
दमोह। जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी 7 महीने की गर्भवती प्रेमिका से दुष्कर्म किया और फिर अपने ममेरे भाई से भी उसका रेप करवाया। बाद में युवती को बेरहमी से पीटकर सुनसान घाटी में फेंक दिया गया। पीड़िता जबेरा थाना क्षेत्र के सिंग्रामपुर चौकी के तेलन मार्ग पर गंभीर हालत में मिली। घटना का खुलासा तब हुआ जब बांदकपुर से लौट रहे पौंडी सरपंच मनोज राय को घायल युवती ने रोकर मदद मांगी। सरपंच ने तुरंत सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन को सूचना दी। उसी वक्त बांदकपुर से लौट रहे साहब पटेल ने अपनी गाड़ी से युवती को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बीएमओ डॉ. डीके राय ने प्राथमिक इलाज के बाद युवती की हालत नाजुक देखकर उसे दमोह रेफर कर दिया।
सुनसान घर में ले जाकर की गई दरिंदगी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कटनी जिले की रहने वाली है। आरोपी पवन बर्मन उसे अपने ममेरे भाई निगम के साथ कार से सुनसान घर में ले गया। वहां दोनों ने उससे दुष्कर्म किया और मारपीट के बाद तेलन मार्ग की घाटी में फेंक दिया।
जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि युवती कटनी के माधव नगर क्षेत्र से रविवार दोपहर 2 बजे से लापता थी। परिवार ने काफी तलाश के बाद रात करीब 10 बजे माधव नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इलाज के बहाने जंगल में ले गया प्रेमी
टीआई चौहान के मुताबिक युवती 7 माह की गर्भवती है और उसका पेट बाहर दिखने लगा था। इसी वजह से उसने अपने प्रेमी पवन बर्मन से इलाज कराने की बात कही थी। आरोपी उसे इलाज कराने के बहाने दमोह के डूमरगांव इलाके में जंगल में ले गया, जहां पहले खुद और फिर ममेरे भाई से दुष्कर्म करवाया। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है और युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं आरोपी युवक शादीशुदा है और उसका युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए दमोह भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।