शाहगढ़। मंगलवार शाम किसानों ने खाद की कमी के विरोध में हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। किसानों का कहना है कि कई दिनों से सरकारी खाद केंद्रों पर लाइन लगाने के बाद भी उन्हें खाद नही मिल रही है। खरीफ की फसल के लिये खाद आवश्यक है। खाद की अनुपलब्धता से खेती प्रभावित हो रही है। वही खाद गोदाम प्रभारी द्वारा सहकारी समितियों को जारी परमिट को आधार बनाकर खाद की कालाबजारी की जा रही है। किसानों ने बरायठा और सागर कानपुर सड़क पर बैठकर शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। एसडीएम नवीन सिंह तहसीलदार जीसी राय और थाना प्रभारी अरविंद सिंह, मकसूद अली मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। वही किसानों ने स्पष्ट कहा कि जब तक पर्याप्त खाद नहीं मिलेगी, आंदोलन जारी रहेगा। खाद वितरण और कालाबजारी को लेकर वितरण केंद्र सहित क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा। जिला प्रशासन ने शाहगढ़ के खाद गोदाम प्रभारी डीके रावत पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। वहीं एसडीएम नवीन सिंह का कहना है कि तहसील में खाद की पर्याप्त व्यवस्था है। किसानों को जल्द ही खाद उपलब्ध करा दी जायेगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद अवरुद्ध आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ। दो घंटे तक चले जाम से परेशानियों का सामना करने वाले नागरिकों को राहत मिली।
खाद न मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा, हाईवे पर लगाया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें
शाहगढ़। मंगलवार शाम किसानों ने ...
[post_dates]

संपादक







