मवेशी फंसे दलदल में, किसान फंसे संकट में – रास्ता बनवाने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
सागर। सागर जिले के ग्राम हिलगन, चंद्रपुरा, सलाईया और खदेड़ा टोला के ग्रामीण मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जनसुनवाई में आवेदन देकर मवेशियों के लिए जंगल चरने जाने का रास्ता बनवाने की मांग की।
मवेशियों की जान पर बन आई
ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों में करीब 1000 मवेशी हैं, जिन्हें रोज जंगल में चरने के लिए ले जाया जाता है। पहले जो पुराना रास्ता था, वह हिलगन जलाशय के डूब क्षेत्र में चला गया। इसके बाद बगल का रास्ता भी वन विभाग की नर्सरी बन जाने से बंद हो गया। अब बचा रास्ता दलदल से भरा है, जहां आए दिन मवेशी फंस जाते हैं और कई की मौत भी हो चुकी है।
खेतों को पहुंचता नुकसान
ग्रामीणों का कहना है कि यदि मवेशियों को जंगल नहीं भेजा जाता तो वे गांव की खेतों में घुसकर फसलें चौपट कर देते हैं, जिससे किसानों और पशुपालकों के बीच विवाद खड़ा हो जाता है।
समाधान की मांग
ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द मवेशियों के लिए सुरक्षित रास्ता बनाया जाए, ताकि न तो मवेशियों की जान पर संकट आए और न ही किसानों की फसलें बर्बाद हों।