होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सुरखी में किसानों की मेहनत पर आग का कहर: दो एकड़ धान फसल जलकर राख, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

सुरखी। सुरखी थाना क्षेत्र के ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सुरखी। सुरखी थाना क्षेत्र के एक खेत में शनिवार की देर रात लगी भीषण आग ने एक किसान की दो एकड़ धान की खड़ी फसल को पूरी तरह तबाह कर दिया। यह आगजनी की घटना किसी दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश बताई जा रही है। पीड़ित किसान राजू चढ़ार ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर उसके खेत में आग लगाई, जिससे उसकी साल भर की मेहनत पलभर में राख हो गई।राजू चढ़ार का खेत सुरखी थाना परिसर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की सोयाबीन, मूंगफली और मक्का की फसलें भी उसकी चपेट में आ गईं। ग्रामीणों ने बताया कि वे आग बुझाने के लिए काफी देर तक प्रयास करते रहे, लेकिन तब तक धान की फसल पूरी तरह जल चुकी थी। खेत में धुआं और जले हुए पुआल की गंध अभी भी फैल रही है।किसान राजू चढ़ार के अनुसार यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दो बार अज्ञात लोगों ने उसकी फसल और झोपड़ी को आग के हवाले किया था। किसान का कहना है कि कुछ लोगों ने उसे पूर्व में धमकियां दी थीं कि यदि उसने इन घटनाओं की शिकायत की, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। भय के कारण वह अब तक खुलकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाया था।राजू का कहना है कि यह तीसरी बार है जब उसकी मेहनत पर पानी फिरा है, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अब तक किसी पर ठोस कार्रवाई नहीं की है। किसान का आरोप है कि अपराधी अब बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें न तो कानून का डर है और न ही गरीब किसानों की मेहनत की कोई कद्र।पीड़ित किसान ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उसकी पूरी फसल जलने से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे किसानों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।स्थानीय निवासियों ने अनुरोध किया है कि पुलिस प्रशासन सक्रियता दिखाते हुए खेतों में गश्त बढ़ाए ताकि इस तरह की तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!