सागर। मंडी बामौरा इलाके में अज्ञात चोरों द्वारा किए गए दो बड़े चोरी कांडों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दोनों घटनाएं अलग-अलग दिनों की हैं, लेकिन आरोपियों का गिरोह एक ही निकला। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 क्विंटल चोरी की गई मसूर और एक बोलेरो कैंपर बरामद की है।
पहली घटना:
30 जून 2025 को फरियादी मनोज श्रीवास्तव ने मंडी बामौरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28-29 जून की रात अज्ञात चोरों ने गौहर रोड स्थित गुरुकृपा वेयरहाउस का शटर तोड़कर 21 कट्टी (बोरी) मसूर और 2 बोरी गेहूं चोरी कर लिया।
दूसरी घटना:
27 जुलाई 2025 को फरियादी योगेन्द्र रघुवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26-27 जुलाई की रात चोरों ने यमुना वेयरहाउस का ताला तोड़कर 32 बोरी (लगभग 16 क्विंटल) मसूर चोरी कर ली।
इन दोनों मामलों में चोरी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकास कुमार शाहवाल और एएसपी बीना श्री संजीव उइके ने आरोपियों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीओपी बीना नीतेश पटेल और थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक नितिन पाल के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
ऐसे हुआ चोरों का भंडाफोड़:
31 जुलाई को मंडी बामौरा क्षेत्र में मढ-बामौरा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध महिंद्रा बोलेरो कैंपर को रोका। उसमें सवार पांच लोग पूछताछ में गड़बड़ा गए और संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। शक के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने दोनों वेयरहाउस में चोरी की बात कबूल ली।
गिरफ्तार आरोपी:
1. शिवा उर्फ भाव सिंह कुर्मी, ग्राम बरोदिया, थाना नरयावली
2. पवन यादव, ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़
3. छोटू यादव, ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़
4. गजेन्द्र यादव, ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़
5. भूपेन्द्र उर्फ ज्वाला यादव, ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़
इन्हीं की निशानदेही पर 15 क्विंटल मसूर और एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बरामद सामग्री:
मसूर: कुल 15 क्विंटल
वाहन: महिंद्रा बोलेरो कैंपर
टीम की रही अहम भूमिका:
इस केस को सुलझाने में पुलिस टीम की सतर्कता और मेहनत काबिले तारीफ रही। टीम में शामिल अधिकारी-कर्मचारी : उप निरीक्षक प्रदीप कुमार जाटव
प्रधान आरक्षक: सुशील सिंह चौहान, रमानिवास शुक्ला
आरक्षक: नीरज राठौर, रोहित, गजेन्द्र, दीपेन्द्र, लोकेन्द्र, रामकृष्ण योगी
प्रधान आरक्षक चालक: संतोष तिवारी
इन सभी की सजगता के चलते आगासौद क्षेत्र में लगातार हो रही वेयरहाउस चोरियों पर विराम लग सका।