MP : जंगल में प्रेमी के साथ गई युवती से दरिंदगी: पांच दरिंदों ने प्रेमी को पीटा, युवती से गैंगरेप कर छीने मोबाइल, पुलिस जांच में जुटी…
सीधी ज़िले के चुरहट इलाके से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां जंगल में अपने प्रेमी के साथ घूमने गई एक दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। यह शर्मनाक वारदात मंगलवार को दिन के समय घटी, जब पांच युवकों ने युवती और उसके प्रेमी को जंगल में अकेला पाकर उन पर हमला कर दिया।
बताया गया है कि पीड़िता अपने प्रेमी के साथ जंगल की एक सुनसान जगह पर घूमने और तस्वीरें खिंचवाने गई थी। उसी दौरान, अचानक पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। पहले युवक पर डंडे से हमला कर उसे नीचे गिरा दिया गया, फिर तीन आरोपियों ने युवती को जबरन जंगल की ओर खींचकर ले गए, जबकि दो अन्य आरोपी प्रेमी को पकड़कर वहीं रोके रहे।
पीड़िता ने घटना के बाद रोते-बिलखते किसी तरह खुद को संभाला और जंगल से बाहर निकलकर नजदीकी गांव पहुंची। वहां भवन निर्माण कार्य में लगे कुछ मज़दूरों से मदद मांगी और पूरी आपबीती सुनाई। मजदूरों ने तुरंत गांव के सरपंच पति दलबीर सिंह गोंड को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। मौके से एक तौलिया और संघर्ष के कुछ निशान भी बरामद हुए। आरोपियों ने पीड़िता और उसके प्रेमी दोनों के मोबाइल भी छीन लिए थे, और जाते-जाते धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
घटना की जानकारी सबसे पहले सेमरिया थाने को दी गई थी, क्योंकि पीड़िता वहीं पहुंची थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद चुरहट थाने में देर रात मामला दर्ज किया गया।
चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ समाज को झकझोर देने वाली है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि जंगलों और सुनसान इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर है। पुलिस से अपेक्षा की जा रही है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।