सोनीपत। भावड़ गांव : चार मासूम बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूनम की ओर से सामने आए सनसनीखेज खुलासों ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। आरोप है कि पूनम ने अपने ही तीन साल के बेटे शुभम समेत चार बच्चों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। पूनम के पति नवीन ने कहा कि उसकी पत्नी ने जिस तरह सांसें रोककर बच्चों को तड़पाया, उसे भी वही सजा दी जानी चाहिए।
नवीन ने बताया कि 12 जनवरी 2023 को पौने तीन साल के बेटे शुभम और नौ साल की भांजी इशिका की मौत पर परिवार ने इसे दुर्घटना माना था। किसी को संदेह नहीं था कि यह हत्या हो सकती है। लेकिन जांच में सच्चाई सामने आने के बाद उनका कहना है कि बेटे शुभम, भांजी इशिका और भतीजी विधि की याद ने मेरी दुनिया खत्म कर दी है। जिस पीड़ा से उन्होंने दम तोड़ा, वही पीड़ा अपराधी को भी महसूस होनी चाहिए।
मानसिक रोगी नहीं, बेहद चालाक है। पति नवीन
नवीन के अनुसार, पूनम का व्यवहार कभी ऐसा नहीं था कि परिवार को उस पर शक हो। बेटे की मौत के बाद वह मायके चली जाती थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह बच्चों के प्रति इतनी नफरत रखती है। वह घर में सामान्य व्यवहार करती थी और छोटे बेटे की देखभाल में खुद को व्यस्त दिखाती थी, जिससे परिवार को उस पर जरा भी शंका नहीं हुई।
नवीन ने बताया, चार हत्याओं के बाद भी उसके चेहरे पर पश्चाताप नहीं दिखा। बस इतना कहा मेरे से गलती हो गई। हर वारदात को वह हादसा बताकर परिवार के सामने रोती रही और सभी को भरोसा दिलाती रही कि बच्चों की मौत दुर्घटना का नतीजा है।
शादी समारोह से खुला राज
एक दिसंबर को पानीपत के गांव नौल्था में आयोजित विवाह समारोह के दौरान छह साल की बच्ची विधि का शव पानी से भरे टब में मिला। पोस्टमॉर्टम और जांच के बाद पुलिस को हत्या का संदेह हुआ और सुराग पूनम तक पहुंचे। पूछताछ में पूनम ने चारों हत्याओं का अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूनम ने बताया कि उसने , तीन साल के बेटे शुभम ननद पिंकी की बेटी इशिका भाई की छोटी बेटी जिया और जेठ संदीप की बेटी विधि को पानी में डुबाकर मार डाला।
चौंकाने वाला कारण: सुंदर बच्चों से जलन थी
पूछताछ में पूनम ने बताया कि सुंदर बच्चों को देखकर उसे ईर्ष्या और गुस्सा आता था। वह कहती है कि हत्या के बाद उसे मानसिक संतोष मिलता था। पुलिस के अनुसार, हर बार उसने वारदात को हादसा दिखाने की कोशिश की ताकि परिवार को शक न हो।
परिवार अब न्याय की मांग कर रहा है और पिता नवीन का कहना है कि वह अपने बच्चों के लिए कठोरतम सजा चाहता है। जांच जारी है और पुलिस पूनम के मानसिक और आपराधिक पहलुओं की गहन पड़ताल कर रही है।








