होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

फरार अपहरण और दुष्कर्म के चार ईनामी आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़े

सागर। जिले के शाहगढ़ थाना ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। जिले के शाहगढ़ थाना पुलिस ने एक वर्ष पुराने अपहरण और दुष्कर्म के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कुल 8,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उइके और एसडीओपी बंडा प्रदीप बाल्मीकि के मार्गदर्शन में की गई।

मामले की शुरुआत 2023 में हुई थी

यह मामला 14 अगस्त 2023 का है, जब शाहगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को कुछ अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने अपहृता को सुरक्षित बरामद किया और न्यायालय में बयान दर्ज कराए। पीड़िता के धारा 164 जाफौ के तहत दिए गए बयानों में चार आरोपियों के नाम सामने आए — रामेश्वर गौड़ (पिता निर्भय गौड़, निवासी शाहगढ़), अनेश गौड़ (पिता मूरत गौड़, निवासी गढ़ाकोटा), अर्जुन गौड़ (पिता गद्दो गौड़, निवासी गढ़ाकोटा) और राम गौड़ (पिता राजेश गौड़, निवासी गढ़ाकोटा)।

कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 376(3), 376(2-एन), 376-डी भारतीय दंड संहिता (IPC) और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 3/4, 16/17 के तहत अपराध दर्ज किया था। आरोपियों पर नाबालिग से दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण जैसे गंभीर आरोप लगे थे।

एक साल से थे फरार, पुलिस ने किया धरपकड़ अभियान

घटना के बाद से चारों आरोपी फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक पर 2,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। कई महीनों की निगरानी और लगातार तलाश के बाद 9 अगस्त 2025 को शाहगढ़ थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की रही अहम भूमिका

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप खरे, लोकविजय सिंह, खूबसिंह, राजेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, दिनेश साहू, सुरेन्द्र लोधी, लखन पटेल, दुर्गेश पटेल, जगदीश असाटी, अभिषेक, बॉबी और अरविंद यादव सहित पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। साथ ही यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!