होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

सागर : बीना में कचरा प्रबंधन की खुली पोल , रेलवे जमीन पर कचरा फेंकते चार कर्मचारी पकड़े गए

सागर : बीना शहर में ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

सागर : बीना शहर में ठोस कचरा निस्तारण की बदहाल व्यवस्था ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। लापरवाही का आलम यह रहा कि नगर का कचरा नियमों को ताक पर रखकर रेलवे की जमीन पर फेंका जा रहा था। शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कार्रवाई करते हुए इस गड़बड़ी को पकड़ा और मौके से एबी इंफ्रा कंपनी के चार कर्मचारियों को दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों की पहचान लखन, राम, माधव और विनीत के रूप में हुई है। इन सभी पर रेलवे एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद नगर पालिका के मुख्य नगर अधिकारी को भी आरपीएफ थाने पहुंचना पड़ा।

नगर पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैयां ने इस घटनाक्रम को सीएमओ की मनमानी बताते हुए कहा कि परिषद को दरकिनार कर फैसले लिए जा रहे हैं, जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जल्द ही पार्षदों के साथ मिलकर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि बीते छह महीनों से एफएसटीपी कुरुआ से कचरे का उठाव नहीं हो पाया था, जिससे आसपास के गांवों के लोग लगातार परेशान हो रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कुरुआ में कचरा डालने से मना कर दिया था। इसके बाद एसडीएम ने वैकल्पिक तौर पर बेलई तिगड्डा के ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा डालने के निर्देश दिए, मगर वहां भी धनोरा के लोगों ने कचरा फेंकने का विरोध कर दिया।

ऐसे में नगर पालिका की अव्यवस्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था ने शहर के लोगों को नई मुसीबत में डाल दिया है और अब प्रशासन पर दबाव है कि इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान जल्द निकाला जाए।

 

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!