होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

ग्वालियर शॉर्ट एनकाउंटर में गैंगस्टर गिरफ्तार, 2 जून को की थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या

ग्वालियर शॉर्ट एनकाउंटर में गैंगस्टर ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

ग्वालियर शॉर्ट एनकाउंटर में गैंगस्टर गिरफ्तार, 2 जून को की थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या

ग्वालियर। पुलिस ने 20 दिन से फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर बंटी भदौरिया को रविवार रात उटीला के बंधोली गांव के जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर बंटी ने 2 जून को हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस को देखते ही बंटी ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया।

जंगल में हुआ आमना-सामना

पुलिस काफी दिनों से बंटी की तलाश में थी। रविवार रात जंगल में बंटी के देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बंटी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली बंटी के पैर में लगी, जिससे वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल भी बरामद की है।

अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस ने घायल बंटी को तुरंत जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि बंटी ने खुद पर गोली चलवाई थी, इसलिए पुलिस को आत्मरक्षा में जवाब देना पड़ा।

हत्या के पीछे 6 साल पुरानी गैंगवार

बंटी और भोला सिकरवार के बीच रंजिश करीब 6 साल पहले से चल रही थी। दोनों के गिरोहों में कई बार हमले हो चुके थे। एक साल पहले भोला ने बंटी पर होटल में खाना खाते समय फायरिंग की थी, जिसमें बंटी घायल हुआ था। 2 जून को बदला लेते हुए बंटी ने अपने साथियों के साथ भोला को घर के पास गोली मार दी थी।

सोशल मीडिया पर दी थी हत्या की धमकी

भोला के भाई दीनू सिकरवार ने हत्या से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर बंटी को गोली मारने की चेतावनी दी थी। तीन घंटे बाद ही बंटी ने भोला की हत्या कर दी थी। घटना के बाद दोनों गिरोहों में तनाव काफी बढ़ गया था।

बंटी के खिलाफ 21 मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर बंटी भदौरिया के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने समेत कुल 21 मामले दर्ज हैं। वहीं, मृतक भोला सिकरवार पर भी 23 आपराधिक केस थे। बंटी चर्चित अभिषेक सिंह मर्डर केस में भी आरोपी है।

SSP का बयान

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बंटी भदौरिया की लगातार तलाश की जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उसे जंगल में घेरा। उसने फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। फिलहाल आरोपी अस्पताल में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!