होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर जेल से जमानत पर छूटा गैंगस्टर, इंदौर में हथियार और ड्रग्स के साथ दबोचा

सागर जेल से जमानत पर ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

सागर जेल से जमानत पर छूटा गैंगस्टर, इंदौर में हथियार और ड्रग्स के साथ दबोचा

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला का भाई शादाब उर्फ सिद्धू पुलिस के हत्थे चढ़ गया। खास बात यह है कि शादाब हाल ही में सागर जेल से जमानत पर बाहर आया था और इसके तुरंत बाद ही इंदौर पहुंचकर फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया।

घेराबंदी में दबोचे गए आरोपी, सलमान फरार

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि शादाब और उसके साथी अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और शादाब के साथ उसके साथी अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे और सौरभ राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस दौरान गैंग का सरगना सलमान लाला मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े जाने के वक्त आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश भी की, लेकिन क्राइम ब्रांच ने उन्हें काबू कर लिया।

सागर जेल से छूटते ही पहुंचा इंदौर

शादाब पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं। वह पंढरीनाथ के कबूतरखाना इलाके में कलेक्शन एजेंट की हत्या का आरोपी है। इसी मामले में पहले उसे इंदौर जेल भेजा गया था, बाद में उसे सागर जेल ट्रांसफर किया गया। शनिवार को जमानत पर बाहर आने के बाद वह सीधे अपने भाई और साथियों के साथ इंदौर पहुंच गया।

हथियार और ड्रग्स जब्त

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 2 जिंदा राउंड, 1 चाकू, 11 ग्राम एमडी ड्रग और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी अवैध हथियार और नशीले पदार्थ कहां से लाए थे। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

इंदौर पुलिस का रातभर चला अभियान

इस बड़ी कार्रवाई के साथ ही इंदौर पुलिस ने देर रात बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसमें 1220 संदिग्धों की चेकिंग की गई, जिनमें से 576 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 132 चालकों पर मामला दर्ज किया गया, जबकि खुले में शराब पीते 25 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!