गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। मरदानपुर गांव में बुधवार की शाम एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना पूरे गांव में सनसनी का कारण बन गई है।
जानकारी के अनुसार, मरदानपुर निवासी जय प्रकाश राम ने खेत में काम कर रही अपनी पहली पत्नी वंदना (28) पर फावड़े से जानलेवा हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। वहीं, बचाव में आई उसकी भाभी कौशल्या देवी (45) को भी नहीं बख्शा और उस पर भी फावड़े से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। कौशल्या को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
कहां से शुरू हुआ विवाद
पुलिस जांच और ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, जय प्रकाश की शादी वंदना से वर्ष 2009 में हुई थी। हालांकि, कुछ वर्षों बाद वंदना ने अपने ही पड़ोसी शैलेंद्र राम से प्रेम संबंध के चलते पति और बेटे को छोड़ दिया और दिल्ली जाकर शैलेंद्र से विवाह कर लिया। उधर, जय प्रकाश ने दूसरी शादी की, लेकिन वह पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। तीसरी पत्नी के साथ बसने की कोशिश में भी उसे असफलता मिली, क्योंकि तीन माह पहले उसकी मृत्यु हो गई।
करीब एक माह पूर्व वंदना तीन बच्चों शिवानी (7 वर्ष), आर्यन (6 वर्ष) और कल्लू (1 वर्ष) के साथ वापस मरदानपुर लौटी थी। बुधवार शाम लगभग 6 बजे वह अपनी जेठानी कौशल्या के साथ खेत में चारा काटने गई थी, तभी जय प्रकाश वहां पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि जय प्रकाश ने आवेश में आकर फावड़ा उठा लिया और वंदना पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
वंदना जान बचाने के लिए धान के खेत की ओर भागी, लेकिन जय प्रकाश ने उसका पीछा किया और सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर मौजूद जेठानी कौशल्या ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो जय प्रकाश ने उसे भी बुरी तरह घायल कर दिया।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने बताया कि जय प्रकाश अक्सर वंदना से मारपीट करता था, और इसी कारण वंदना उसे छोड़कर गई थी। गांव के लोगों का कहना है कि जय प्रकाश का स्वभाव हिंसक रहा है और वह पहले भी वंदना पर अत्याचार करता रहा है। इस भयावह घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है, और वंदना के तीन मासूम बच्चों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने जानकारी दी कि हत्या के आरोप में जय प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को घटना के कुछ घंटों बाद गुरैनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मरदानपुर गांव में हुई यह हत्या पारिवारिक कलह और मानसिक अस्थिरता की भयावह तस्वीर पेश करती है। एक ओर जहां तीन बच्चों की मां को बेरहमी से मार डाला गया, वहीं दूसरी ओर एक महिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। इस पूरी घटना ने समाज में महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।