नाबालिग के साथ हैवानियत… आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
सागर/दमोह। दमोह जिले के थाना पटेरा पुलिस को बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक चौंकाने वाली सूचना मिली। बताया गया कि थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है।
खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी ने खुद पीड़िता से बातचीत की और बयान दर्ज किए।
जांच में सामने आया कि पीड़िता की जन्मतिथि 16 मार्च 2010 है। यानी घटना के समय उसकी उम्र महज़ 15 साल 3 महीने थी। मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान में एक ही नाम सामने आया—
अनिकेत उर्फ अंकित अहिरवार, उम्र 23 साल, वार्ड नंबर 5, ग्राम शाहपुर, थाना सानौधा, जिला सागर का निवासी।
गंभीर धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चूंकि वारदात सानौधा क्षेत्र की थी, इसलिए केस आगे की विवेचना के लिए वहां ट्रांसफर कर दिया गया।
इसके बाद सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने समय गंवाए बिना दबिश दी। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट मिलने पर उसे सीधे केंद्रीय जेल सागर भेज दिया गया।
इस त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय और आरक्षक रामेन्द्र, शिवराज, गौरव की अहम भूमिका रही।
पुलिस की तेजी और सख्ती ने एक बार फिर साफ कर दिया कि नाबालिगों के साथ अपराध करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।