तेज रफ्तार कंटेनर ने यात्री बस को मारी जोरदार टक्कर, बस पलटी, चालक की मौत, 15 घायल
राजगढ़/ब्यावरा। गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब राजगढ़ से ब्यावरा की ओर जा रही एक प्राइवेट यात्री बस NH-52 पर बामलाबे जोड़ के पास स्पीड ब्रेकर पर धीरे हो रही थी। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
इस दुर्घटना में बस चालक छोटूलाल मेवाड़ा (50) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया, जबकि अन्य को ब्यावरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस में थे बिजली विभाग के कर्मचारी
हादसे के समय बस में बैठे अधिकतर यात्री बिजली वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी थे। जो रोजाना राजगढ़ से ब्यावरा कार्यालय आने-जाने का सफर करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक प्रहलाद क्षेत्रे और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और कर्मचारियों की स्थिति की जानकारी ली।
घायलों से मिलने पहुंचे राज्यमंत्री
घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गीतांजलि शर्मा भी मौजूद रहीं।
हादसे के पीछे तेज रफ्तार और लापरवाही
एडिशनल एसपी कल बंजारे ने हादसे की वजह स्पष्ट करते हुए बताया कि बस ड्राइवर ने सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर वाहन की गति कम की थी, लेकिन कंटेनर चालक ने तेज रफ्तार में बिना ब्रेकर पर रफ्तार घटाए बस को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस पलट गई और चालक छोटूलाल बस के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने निभाई मदद की भूमिका
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए खाई में पलटी बस से यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुर्घटनाओं के पीछे स्पीड ब्रेकर भी जिम्मेदार
ग्रामीणों ने हादसे के पीछे सड़क पर बने अनावश्यक और बिना संकेतक वाले स्पीड ब्रेकरों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि राजगढ़ से ब्यावरा के बीच में ऐसे स्पीड ब्रेकरों की भरमार है, जो बार-बार इस तरह की घटनाओं को जन्म दे रहे हैं।