सागर में हिट एंड रन मामला, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को मारी टक्कर
सागर। कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में गुरुवार दोपहर 2 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ब्लैक स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार महार रेजिमेंट में पदस्थ नायब सूबेदार अम्मीलाल और नायक मंतोष कुमार सदर बाजार क्षेत्र से गुजर रहे थे। संकट मोचन मंदिर के पास अचानक ब्लैक स्कॉर्पियो (क्रमांक MP 09 CE 8521) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सैनिकों को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन इससे पहले ही चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों का इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है।
पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।








