पति-ससुर संबंध मामला : कभी-कभी प्यार और वैवाहिक जीवन ऐसी दिशा ले लेते हैं जो इंसान की कल्पना से भी परे होती है। मलेशिया से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। एक विवाहित पुरुष ने अपनी व्यक्तिगत कहानी गुमनाम रूप से ऑनलाइन साझा की — जिसमें उसने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी को धोखा दिया, लेकिन किसी दूसरी महिला के साथ नहीं, बल्कि अपने ही ससुर के साथ।
यह खुलासा मलेशिया के लोकप्रिय फेसबुक पेज ‘Kisah Rumah Tangga’ (जिसका अर्थ है “वैवाहिक जीवन की कहानियां”) पर किया गया था। हालांकि पोस्ट बाद में हटा दिया गया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था। इस कहानी की चर्चा Reddit समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होने लगी, जहां लाखों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी।
पत्नी की गर्भावस्था के दौरान हुआ नाजायज रिश्ता शुरू
पोस्ट में व्यक्ति ने लिखा कि उसकी पत्नी हाल ही में उनके बेटे को जन्म देने वाली थी और पारंपरिक कंफाइनमेंट पीरियड’ बिताने के लिए अपने मायके चली गई थी। इसी दौरान उसका ससुर उससे मिलने आया और एक दिन कहा कि नए किरायेदारों के लिए एक मकान साफ करना है, चलो साथ चलते हैं।
पुरुष ने बिना कुछ सोचे हामी भर दी। सफाई करते वक्त गर्मी के कारण उसने अपनी शर्ट उतारी, तभी ससुर ने उसकी ओर देखकर कहा, तुम काफी सेक्सी लग रहे हो। कुछ ही पलों में स्थिति ऐसी बन गई कि ससुर ने उसे छूना शुरू कर दिया और वहीं दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गया।
पोस्ट में उसने बताया कि यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। कुछ समय के अंदर यह नाजायज रिश्ता तीन बार तक हुआ। उसने लिखा, “मैंने खुद को रोकने की कोशिश की, लेकिन पाँच महीने से चल रही शारीरिक इच्छा के आगे मैं कमजोर पड़ गया।
पत्नी ने गर्भावस्था में छूने नहीं दिया शख्स का तर्क
उस व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसकी पत्नी गर्भावस्था के दौरान शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहती थी, जिससे उनके बीच दूरी बढ़ गई थी। उसे लगा कि यह स्थिति अस्थायी है, लेकिन उसी कमी ने उसे इस गलत राह पर धकेल दिया। उसने लिखा कि संबंध बनाने के बाद उसने ससुर से पूछा कि क्या यह सामान्य है ? इस पर ससुर ने हंसते हुए कहा गिल्ट मत लो, यह बिल्कुल नॉर्मल है।
अब ससुर कर रहा है दबाव, व्यक्ति हुआ परेशान
पुरुष ने बताया कि अब ससुर बार-बार उसे मिलने के लिए दबाव डाल रहा है और “चौथा सेशन” मांग रहा है। इस बात से वह घबराया हुआ है और डर रहा है कि अगर यह बात परिवार या समाज में फैल गई तो लोग उसे LGBTQ समुदाय का हिस्सा मानेंगे, जिससे उसे सामाजिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।
उसने पोस्ट के अंत में लिखा , मैं बहुत पछता रहा हूं। ससुर अब भी मिलने का दबाव बना रहा है। मैं नहीं जानता कि इस स्थिति से कैसे निकलूं। कृपया सलाह दीजिए कि मुझे क्या करना चाहिए
सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस चौंकाने वाली कहानी के सामने आने के बाद नेटिज़न्स दो हिस्सों में बंट गए। कुछ लोगों ने उस व्यक्ति की ईमानदारी की सराहना की कि उसने अपनी गलती स्वीकार की, वहीं कई यूजर्स ने उसके व्यवहार की निंदा करते हुए इसे ‘नैतिक पतन की पराकाष्ठा’ बताया।
कई लोगों ने यह भी कहा कि यह घटना यह दर्शाती है कि कैसे वैवाहिक दूरी और भावनात्मक असंतुलन कभी-कभी इंसान को गलत रास्ते पर ले जा सकता है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।