होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

शादी के बाद बॉर्डर पर छोड़कर भागा पति, अब इंदौर में दूसरी शादी की तैयारी, पत्नी ने पीएम से मदद मांगी

शादी के चार महीने बाद ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

शादी के चार महीने बाद पाकिस्तान लौटाकर छोड़ने का आरोप, सिन्धी पंच मध्यस्थता ने मामले को अदालत के अधिकार क्षेत्र में बताया

इंदौर। शहर में कई वर्षों से रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कराची की रहने वाली निकिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिन्धी पंच मध्यस्थता को शिकायत भेजकर दावा किया है कि इंदौर रहने वाले उसके पति ने शादी के बाद उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया और अब बिना तलाक दूसरी शादी करने की कोशिश कर रहा है। निकिता के अनुसार, वह एक अन्य युवती से सगाई भी कर चुका है।

दिए गए दस्तावेजों के अनुसार, निकिता और पाकिस्तानी नागरिक विक्रम नागदेव का विवाह 26 जनवरी 2020 को कराची में संपन्न हुआ था। शादी के बाद 26 फरवरी 2020 को विक्रम उसे इंदौर लेकर आया। लेकिन कुछ महीनों बाद 9 जुलाई 2020 को वीज़ा प्रक्रिया के नाम पर उसे अटारी बॉर्डर पर छोड़कर वापस भेज दिया। इसके बाद विक्रम ने दोबारा उसे भारत नहीं बुलाया।

पति के व्यवहार से परेशान निकिता ने सिन्धी पंच मध्यस्थता के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत में उसने आरोप लगाया कि विक्रम ने दिल्ली की रहने वाली महिला शिवानी से सगाई कर ली है और बिना तलाक विवाह की तैयारी में है। मध्यस्थता के दौरान विक्रम नागदेव और शिवानी दोनों को नोटिस भेजकर समझौता बैठक आयोजित की गई, लेकिन चर्चा से समाधान नहीं निकल सका।

समझौता असफल होने के बाद मध्यस्थता अधिनियम 2023 के तहत सिन्धी पंच मध्यस्थता एवं विधिक परामर्श केंद्र ने अपनी रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट के अनुसार, पति-पत्नी दोनों भारतीय नागरिक नहीं हैं और इसलिए मामले पर स्थानीय अदालत का अधिकार क्षेत्र नहीं बनता। केंद्र ने सुझाव दिया कि विक्रम नागदेव को पाकिस्तान वापस भेजा जाए, क्योंकि मुकदमे की कार्यवाही पाकिस्तान में ही संभव है।

फिलहाल निकिता अदालत का रुख करने की तैयारी कर रही है, जबकि विक्रम नागदेव लंबे समय से इंदौर में रह रहा है। शिकायत के भारत के उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद अब मामले के आगे बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!