सागर। 2 दिन से हो रही तेज बारिश से जिले के नदी नाले उफान है। मंगलवार को नागपंचमी पर मंदिर में पूजा कर बाइक से युवक अपनी पत्नी और बहन के साथ घर लौट रहे थे जहां पुलिया के ऊपर पानी बह रहा था इस दौरान बाइक निकालने की कोशिश की तो बाइक अनियंत्रित हो गई जिसमें बाइक गिर गई तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए, पति और नंद तो किसी तरह बाहर आ गए लेकिन पत्नी पानी के तेज बहाव में बह गई।
दरअसल देवरी थाना क्षेत्र के झुंनकू पंचायत के संजय नगर के कल्पधाम कॉलोनी निवासी दशरथ साहू अपनी 28 वर्षीय पत्नी वंदना साहू और अपनी 22 साल की बहन कविता साहू के साथ मोटरसाइकिल से नाग पंचमी के अवसर पर रामघाट मंदिर पूजा करने गए थे पूजा अर्चना करने के बाद रामघाट मंदिर के पास नदी पर बने छोटे पुल को पार करते समय पानी के तेज बहाव के कारण उनकी बाइक अनबैलेंस होकर गिर गई,जिससे बाइक सवार दशरथ साहू उनकी बहन कविता साहू किसी तरह बाहर आ गए लेकिन वंदना साहू पानी के तेज बहाव में बह गई। महिला को बहता देख, मौक़े पर मौजूद लखन ने छलांग लगा दी और महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही, वह खुद पानी में डूबने लगा तो वह बाहर आ गया
एसडीईआरएफ टीम सर्चिंग में जुटी
घटना की सूचना लगते ही देवरी पुलिस, एसडीएम मुनव्वर खान, एसडीओपी शशिकांत सरयाम,तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे नदी के दोनों तरफ का रास्ता बंद कराया,महिला की सर्चिंग की कोशिश की, साथ ही सागर एसडीईआरएफ टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। एसडीईआरएफ की टीम ने भी देर शाम तक सर्चिंग की लेकिन महिला का कोई अता पता नहीं चल सका। इस घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।