सागर। बीना के इंदिरा गांधी वार्ड की एक विधवा महिला के घर हुई चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता ने चोरों के नाम, सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत पुलिस को सौंप दिए, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ टालमटोल हो रही है। हद तो तब हो गई जब महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने कह दिया – “थाने में स्टाफ कम है, तुम ही चोर पकड़कर लाओ।”
6–7 लाख की चोरी, पुलिस नाकाम
पीड़िता दीपा अहिरवार पति स्वर्गीय योगीराज अहिरवार ने बताया कि उनके पति का निधन चार साल पहले हो चुका है। वह बीना रिफाइनरी के अस्पताल में नौकरी करती हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी खुरई छात्रावास में रहते हैं। 1 अगस्त की रात जब वह नाइट ड्यूटी पर थीं, तभी मोहल्ले के कुछ युवकों ने घर का ताला तोड़कर सोना-चांदी समेत करीब 6–7 लाख रुपए के जेवर और सामान चोरी कर लिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
दीपा का कहना है कि चोरी के सबूत पुलिस को देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उल्टा थाने के एक कर्मी ने उनसे कहा कि “थाने में स्टाफ कम है, तुम ही पकड़कर लाओ चोर।” महिला का दर्द यही नहीं थमा उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से वे पुलिस के चक्कर काट रही हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है। मंगलवार दोपहर 3 बजे दीपा अपने बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं और वहां रोते हुए अधिकारियों को अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने कहा कि पति के गुजरने के बाद बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उन पर है और अब इस चोरी ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है।
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
थाने में सुनवाई न होने से नाराज दीपा ने आखिरकार सागर एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया जाए। साथ ही उन्होंने पुलिस की लापरवाही की जांच कर दोषी कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। जिले में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भी आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर सबूत देने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तो आमजन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी ?